Recent Tube

header ads

जौनपुर:नगर के चतुर्दिक विकास में चेयरमैन की भूमिका सराहनीय - सांसद ।Don News Express


 मुंगराबादशाहपुर के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूँगा - शिव गोविन्द साहू
मुंगराबादशाहपुर नगर में नाली , सड़क , यात्री प्रतीक्षालय का सांसद ने किया लोकार्पण                                 मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर नगर के चतुर्दिक विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू का प्रयास सराहनीय रहा है । हमे विश्वास है कि नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू के नेतृत्व में नगर में आगे  भी विकास कार्य तेजी के साथ चलता रहेगा । उक्त बातें मंगलवार को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग पैतीस लाख रुपए की लागत से नगर के स्टेशन रोड़ से मोड़ से गायत्री मन्दिर रोड़ पर सड़क व नाली का निर्माण , मछलीशहर रोड़ पर सुरेन्द्र के मकान से हरी के मकान तक सड़क व पटरी सुधार कार्य , थाने के बगल बने यात्री प्रतीक्षालय , राजू के मकान से प्रभाकर के मकान तक नाली जीर्णोद्धार , प्रभाकर के मकान से देवेन्द्र के मकान तक सीसी इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण , सिनेमागली में नाली व सीसी इंटरलॉकिंग के पुनर्निर्माण का लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद समूचे जनपद की नगर पालिकाओं में अपनी एक अलग पहचान रखता है । यह नगर पालिका परिषद तीन जनपदों की सीमा पर स्थित होने के बाद भी अपने सीमित संसाधनों में अपनी स्वच्छता , अपनी कार्यकुशलता के लिए जाना एवं पहचाना जाता है । उन्होंने कहा कि यहां के चेयरमैन शिव गोविन्द साहू का सदैव यह प्रयास रहा है कि अपने समस्त सभासदों के साथ मिलकर नगर के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपने कार्यकाल में निरन्तर प्रयास करते रहे । इस मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने कहा कि आज हम लोगो का सौभाग्य है कि इन विकास कार्यों का लोकार्पण राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा हुआ है । आगे भी मुंगराबादशाहपुर नगर को आदर्श नगर बनाने में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के सहयोग से विकास का क्रम चलता रहेगा । उनके सहयोग की हम लोग अपेक्षा करते हैं जिससे नगर के विकास को गति मिल सके । श्रीमती द्विवेदी के सहयोग से नगर में लगातार विकास का कार्य हो रहा है । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि यह नगर पालिका परिषद जनपद की अन्य नगर पालिकाओं की अपेक्षा स्वच्छता एवं अपने कार्य के लिए जानी पहचानी जाती है । मेरे कार्यकाल में ऐसा देखने को मिला कि नगर के विकास के लिए समस्त निर्वाचित एवं मनोनीत सभासद गण आपसी सहमति से एकजुट होकर सहयोग प्रदान करते है जिससे नगर के विकास कार्यो को गति मिलती है । इसके पूर्व सांसद सीमा द्विवेदी का चेयरमैन शिव गोविन्द साहू समेत अन्य गणमान्य जनों ने मल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया । नगर में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ,  अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी , अरविन्द साहू बच्चा , मनीष साहू , अवर अभियन्ता सिविल हरि जी वर्मा , जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला , लिपिक ओंकार नाथ मिश्रा , ज्ञान प्रकाश , सफाई नायक होरीलाल , विशम्भर दुबे , सौरभ जायसवाल , सूर्य लाल जायसवाल , दुर्गावती देवी , हरिओम केसरी , राजेन्द्र प्रसाद , गयासुद्दीन छिवलहा , प्रभात तिवारी , राम यश पटेल , राम यश मौर्या , राजेश कुमार गुप्त , अच्छन भाई , वीरेन्द्र कुमार गुप्त बाबा , सिद्धांत कुमार साहू समेत अन्य समस्त कर्मचारी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments