मीरगंज(जौनपुर)16दिसम्बर स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकीखुर्द गाँव मे बीती रात मनबढ़ पशुतस्कर पथराव कर एक भैस लाद कर मछलीशहर की तरफ भाग निकले। सूचना पर आसपास के लोग भी पहुच गए किन्तु पिकअप सवार पशुतस्कर भागने मे सफल रहे ।
मछलीशहर जंघई मार्ग पर चौकीखुर्द गाँव निवासी गुलाब चंद की भैस उनके पशुशाला मे बंधी थी। रात करीब 2 बजे जंघई की तरफ से पहुची एक पिकअप सवार तस्कर पशुशाला से भैस खोलकर पिकअप पर लाद लिये। इसी बीच खटपट की आवाज सुन पीड़ित गुलाब के लडके की नीद खुल गयी जिससे वह हल्ला मचाते हुए तस्करों को दौडा लिया। किन्तु ग्रामीणों से घिरता देख पशुतस्करो ने पथराव करने लगे जिससे लोगों को जान बचाकर पीछे हटना पडा। पशु तस्कर मछलीशहर की तरफ भाग निकले। पीड़ित द्वारा सुबह चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी हैं।
0 Comments