आज दिनाँक 16 दिसम्बर 2020 दिन बुद्धवार को सुबह 9 बजे न्याय पंचायत सरायहरखू की संगठन सृजन कार्यक्रम की बैठक ग्राम सभा तरसड़ा मे सम्पन्न हुई ।। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओ के दम पर 2022 में माननीय प्रियंका गाँधी जी को मुख्यमंत्री बनाने का सपना लेकर आगे बढ़ना है ।। मुख्य अतिथि डॉ सत्यब्रत उपाध्याय जी ने सभी आये हुए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और सभी को जी जान से जुट जाने की अपील की ।। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से मुकेश यादव निवासी ग्राम सभा अलहाडिया को सरायहरखू न्याय पंचायत का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।। उक्त मौके पर डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने ग्रामसभा ब्रह्मानपुर के अनुज मिश्रा जी को सदस्यता ग्रहण कराई गई ।।
उक्त मौके पर मनोज बिन्द "राजा", बबलू गुप्ता, सत्यम मिश्रा ,कुलदीप यादव,नीरज,रवि,विजय प्रकाश मिश्रा,सादिक अली,निलेश प्रजापति, कमल मिश्रा, लकी,अनुज,धर्मेन्द्र आदि लोग रहे।
0 Comments