Recent Tube

header ads

जौनपुर:अधिवक्ता संघ न्याय दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा:हरिश्चंद्र यादव।Don News Express

जौनपुर । कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के तत्वावधान में वकीलों ने शुक्रवार को साथी के साथ बरसठी पुलिस द्वारा दु‌र्व्यवहार को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए  शनिवार को भी कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। कहा कि थानाध्यक्ष बरसठी द्वारा अधिवक्ता विकास कुमार पांडेय व उनके परिवार पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही अधिवक्ता से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस मामले में समिति की तरफ से पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया गया था। फिर भी मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि जनहित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने वाला यह अधिवक्ता संघ न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा। कहा कि जब तक थानाध्यक्ष बरसठी व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है और फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments