Recent Tube

header ads

जौनपुर: हिन्दू भगवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ ने फीस माफ़ी को ले करके दिया ज्ञापन :Don News Express

हिन्दू भगवा वाहनी की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ०अंजना सिंह जी के नेतृत्व में जिले की और प्रदेश की महिला टीम के साथ दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री जी को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से  निजी स्कूलों  की फीस माफ़ी हेतु ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जल्द से जल्द निजी स्कूल की फीस माफ की जाए क्योंकि लोगों को कोरोना की वजह से काफी दिक्कत हो रही कई महीनों से लोगो के रोज़गार पर पाबंदी लगी हुई थी अब चीजें धीरे धीरे जीवन की रेल अपनी पटरी पर चलना शुरू हुई है यह एक गंभीर विषय है इसपे ज़िला प्रसाशन और सरकार निर्णय लें
इस मौके पर प्रदेश महांमत्री सन्नो सिंह , जिला अध्यक्ष श्वेता  सिंह , जिला संग़ठन मंत्री रेनू सिंह एव जिला उपाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव  मौजूद रही।।।
आबिश इमाम सनी 
पूर्वी प्रभारी डॉन न्यूज़ एक्सप्रेस
       7985114801

Post a Comment

0 Comments