Recent Tube

header ads

जौनपुर की बेटी ने देश मे किया नाम रोशन IAS परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।Don News Express

IAS (आईएएस) की परीक्षा में प्रतिभा वर्मा को देश में मिला तीसरा स्थान  3Rd रैंक ! बहुत बहुत बधाई !
प्रतिभा वर्मा के पिता शिव वनस वर्मा सुल्तानपुर जिले में बाबू भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापक है !
प्रतिभा वर्मा की मां उषा वर्मा भी प्रधानाध्यापिका है !
वर्तमान में प्रतिभा का पूरा परिवार सुल्तानपुर के बघराजपुर में रहता है !
प्रतिभा वर्मा ने नवोदय विद्यालय गौरीगंज से हाई स्कूल में प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की थी !
शहर स्थित केएनआईसी (KNIC )2010 में 12 वीं में टॉप किया था !
B.Tech करने के बाद कुछ समय तक नौकरी भी किया था !
बड़ी बहन प्रियंका वर्मा मौलाना मेडिकल कॉलेज आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से मेडिसिन में MD कर रही है !
बहुत बहुत बधाई प्रतिभा IAS में सिलेक्ट होने पर !

जौनपुर की बेटी ने पूरे देश में लहराया परचम,आईएएस परीक्षा में आयी अव्वल

  
जौनपुर। शर्की शासनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व आईएएस पीसीएस अफसरों की नर्सरी शिराज ए हिन्द की सरजमीं की एक बेटी ने आये आईएएस परीक्षा परिणाम में देश में तीसरा स्थान व महिलाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने फोन पर आईएएस बनने वाली बेटी को बधाई दिया है। 
जिले के शाहगंज तहसील के गैरवाह गांव के मूल निवासी शिव वनस वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा 2019 यूपीएससी परीक्षा परिणाम में देश में तीसरा व महिलाओं में पहला स्थान लाकर जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया है। यह खबर मिलते ही जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

श्री वर्मा जी सुल्तानपुर जिले में बाबू भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापक है ।

Post a Comment

0 Comments