Recent Tube

header ads

कैंडल मार्च निकाल बलिदानी जिलाजीत को दी गयी श्रद्धांजलि।Don News Express


कैंडल मार्च निकाल बलिदानी जिलाजीत को दी गयी श्रद्धांजलि

धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ठकुर्ची स्थित श्रीसीताराम लिलायटवीर हनुमान व्यायामशाला से पंचहटिया तिराहे तक रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में सरहद की रक्षा को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए प्राणों की आहुति देने वाले जनपद के धौरहरा इजरी गांव निवासी वीर सैनिक शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीर जवान जिलाजीत अमे रहे के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर जयहिन्द यादव, रंगबहादूर यादव, जगदीश यादव, ऊदल यादव फौजी, कौशल यादव, दीपक फौजी, जिलेदार यादव फौजी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments