धर्मापुर, जौनपुर।
मोहर्रम और गणेशोत्सव को लेकर सोमवार को गौराबादशाहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ सभी से पर्वों को मनाये जाने की अपील की। सीओ ने कहा कि मोहर्रम पर ताजिये नहीं रखे जाएंगे। कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। गणेशोत्सव के मौके पर प्रतिमा भी स्थापित नहीं होगी। कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा। जो भी कार्यक्रम होंगे वह घरों में ही होंगे। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा ने सभी से पूर्व की तरह सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मो. इकराम अंसारी, प्रधान सुजीत जायसवाल, सुरेंद्र राजभर, लालबिहारी सिंह, रजा मेंहदी, आतिश सोनकर, अखिलेश यादव, मो.असलम, हसन रजा, सफदर रजा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments