Recent Tube

header ads

दिव्यांग महिला को पीटकर किया घायल।Don News Express


*दिव्यांग महिला को पीटकर किया घायल*
*केराकत*

 केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में सोमवार को भाई व भतीजों ने दिव्यांग महिला को पीटकर घायल कर दिया। महिला ने शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।   

छितौना गांव निवासी रीता देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता ने वसीयतनामा बनाया था जिसे उसने दाखिल खारिज के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद से ही इसके भाई और भतीजे परेशान कर रहे है,  और उसे मारपीट‌ कर घायल कर दिए है। पुलिस मामले‌ की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments