Recent Tube

header ads

जिलाधिकारी के आग्रह पर स्वयंसेवी समूह का हुआ गठन।।Don News Express

जिलाधिकारी के आग्रह पर स्वयंसेवी समूह का हुआ गठन
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरियांव के सेवित क्षेत्रों में शिक्षादान करने के लिए जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आग्रह पर 10  स्वयंसेवी समूह का गठन किया गया । जिसमें सेवानिवृत्त अध्यापक , बीएड प्रशिक्षु , बीटीसी प्रशिक्षु व पढ़े लिखे नौजवान युवक युवतियों द्वारा अपने टोला मजरा गांव में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा का दान किया जा रहा है । डीएम की इस पहल से गांव में शिक्षा की क्रान्ति फैल गयी है । सनद रहे विद्यालयों में छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन सबको शिक्षा मिले इसलिए स्वयंसेवी ऊर्जावान पढ़े-लिखे नौजवानों को जागृत करने के लिए विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार मिश्र ने लोगों के यहां जा जा कर ऐसे वॉलिंटियरों के अन्दर शिक्षण क्रान्ति की लहर लाने हेतु ऊर्जा का संचार कर रहे हैं , जिसका असर क्षेत्रों में बहुत तेजी से पड़ने के साथ साथ लोगो द्वारा इस कार्य की सराहना भी हो रही है ।

Post a Comment

0 Comments