घर मे सेंध काटकर पचास हजार के आभूषण चोरी
मुंगराबादशाहपुर।पवांरा थाना क्षेत्र के पवांरा गांव में चोरों ने शुक्रवार रात सेंध लगाकर पन्द्रह हजार नकदी समेत पचास हजार के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।बक्सा व अन्य सामान उठा ले गए।सिवान में टूटा बक्सा एवं अन्य सामान मिला।भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है।
पवारां गांव के दलित बस्ती निवासी चंदन कुमार के जर्जर मकान में चोरों ने पीछे की दीवाल में सेंध लगा दिया।परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे लेकिन उनको भनक नहीं लगी।चोर बक्सा व अन्य सामान उठा ले गए। भुक्तभोगी को घटना की जानकारी प्रातः सोकर उठने के बाद हुई तो उसके होश उड़ गए।प्रातः टहलने निकले लोगों ने सिवान में टूटा बक्सा व बिखरे हुए कपड़े देखा तो यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।भुक्त भोगी भी मौके पर पहुंचा और अपने सामान की पहचान कर लिया।भुक्त भोगी के अनुसार बक्से में अगूंठी, करधन,कान का बाला,मांग टिका आदि आभूषण रखे थे तथा पन्द्ह हजार नगद रखा हुआ था जिसे चोर उठा ले गए।भुक्तभोगी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।पवांरा मे इन दिनों चोरी ,छिनैती की बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत मे है।
0 Comments