Recent Tube

header ads

बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाया जौनपुर हो कर ही जायेगी: राजेश श्रीवास्तव "बच्चा भईया" Don News Express

लखनऊ के रास्ते वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अब अपने पुराने रुट से ही चलेगी। बदले रुट से चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने वापस ले लिया है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज दूरभाष पर अवगत कराया और बताया कि वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अब अपने पुराने रुट सुलतानपुर होकर ही गुजरेगी। रेलवे बोर्ड ने बेगमपुरा एक्सप्रेस को प्रतापगढ़ और रायबरेली बदले रास्ते चलाने की तैयारी की थी।
 रेलवे जोन लखनऊ मंडल के सलाहकार सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने बताया कि बदले रूट को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों से कई बार वार्ता किया था जिसपर जनप्रतिनिधियों व रेलवे सलाहकार बोर्ड के मेम्बरों व यात्रियों की नाराजगी के बाद फैसला वापस ले लिया है। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने मोदी सरकार व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments