लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती के व्दारा आज 09/08/2020 को लाॅकडाउन मे एक बार पुनः भूख से निवृत्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत कोरोना महामारी मे सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन मलीन बस्ती चाचकपुर भौराजीपुर पे किया गया। उक्त भोजन वितरण अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता के नेतृत्व मे निर्वतमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश मे निर्वतमान मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता के उपस्थिति मे जरूरतमंद व्यक्ति व लगभग 200 परिवारो मे 500 लंच पैकेट का विवरण किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम मे, सुनीता श्रीवास्तव विभा श्रीवास्तव,सन्दीप जायसवाल व अमृता जायसवाल ने अपना सहयोग दिया।
0 Comments