जौनपुर। जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में संरक्षक सैयद मसूद मेहदी की अध्यक्षता में कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुये जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मण्डल के नव-नियुक्त पदाधिकारीगण अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, महामंत्री मुन्नालाल अग्रहरि व आनन्द कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष संजीव जायसवाल का अध्यक्ष तीर्थराज गुप्त के आवास पर अभिनन्दन कार्यक्रम का शुभारम्भ शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ राजेश्वर सिंह द्वारा स्वागत अभिनन्दन गीत से किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में संरक्षक सैयद मसूद मेंहदी ने कहा कि हम व्यापारी है एक दूसरे सेे सामंजस्य बना कर अपने व्यवसाय को गति देते हैं इसलिए हमें संगठित होना अति आवश्यक है।
जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष राधे रमण जायसवाल ने प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि व्यापार मंडल की ताकत एकजुट रहने में ही है अगर हम सभी एकजुट रहेंगे कोई भी ताकत हमारे व्यापारियों का नुकसान नहीं कर सकती!
प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष तीर्थराज गुप्त ने कहा कि व्यवसायिक दृष्टिकोण से हमें संगठित रहने में हमारी ताकत अपने व्यवसाय में गतिरोधक बाधाओं से लड़कर समस्या को दूर कर सकते हैं। अभिनन्दन कार्यक्रम का संचालन प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के महामंत्री राजेन्द्र सिंह ‘डाटा’ ने किया एवं आभार संगठनमंत्री मोहन शुक्ला ने व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर रामपाल सिंह, संजय गुप्ता, मो0 जफर, मो0 मजहर, ओमप्रकाश मिश्र, संतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, उदित नारायण सिंह, कवि जायसवाल, इन्द्रनारायण सिंह ‘इन्दू’, शशिधर चैहान, मीडिया प्रभारी आकिब अहमद आदि उपस्थित रहे।
0 Comments