16 अगस्त 1942 को धनियामऊ में शहीद तमाम शहीदों मुख्यतया शहीद जमींदार सिंह,, रामपदारथ चौहान,, रामनिहोर कहार,,रामानंद रघुराई आदि वीरो को ,,चंद्रभान सिंह अभयराज यादव बबलू गुप्ता सुरेंद्र शर्मा मनोज बिन्द लल्लू सिंह ,,पंकज शर्मा एवं इंद्रमणि दुबे जी (महासचिव जिला काँग्रेस कमेटी ) ने डॉ प्रभात विक्रम सिंह(प्रपौत्र शहीद जमीदार सिंह) के साथ सभी लोगों ने स्तम्भ पर पुंष्पंजली कर शहीदों को नमन किया एवं उनकी शहादत को याद किया गया ।। उक्त मौके पर विवेक सिंह राजा ,,प्रख्यात समाजसेवी अशोक सिंह जी ,,बक्शा ब्लॉक के प्रमुख सजल सिंह,,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश सिंह जी ,,काँग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज,,सत्यवीर सिंह,,विशाल सिंह हुकुम,,सुरेंद्र शर्मा,,डॉ मनोज सिंह सोमवंशी ,,राजेश विश्वकर्मा,,रामआसरे सिंह,,देवराज पांडेय,,चंद्रभान सिंह,,आदि लोग उपस्थित रहे ।। अन्त में डॉ प्रभात विक्रम सिंह (प्रपौत्र शहीद जमींदार सिंह ) ने सभी लोगो के प्रति अपना आभार प्रकट किया एवं जिलाजीत यादव सेनानी की शहादत पर दो मिनट का मौन रख कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।।
0 Comments