जौनपुर:BUMS Doctor's Association" Uttar Pradesh ने लखनऊ से अपने सदस्य इंसानियत वेल्फेयर सोसाइटी के मोहम्मद इमरान ने आज ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार सय्यद हसनैन कमर दीपू के आवास पर जाकर सम्मानित किया और सय्यद हसनैन कमर दीपू ने कहा की इंसानियत के लिए जो भी मुहिम संस्था चला रही है उसमें सहयोग का वादा करता हूँ और
इस सम्मान देने के लिये अध्यक्ष डॉ अब्दुल हलीम,महासचिव डॉ नियाज़,व मीडिया प्रभारी बड़े भाई वरिस्ठ पत्रकार लखनऊ डॉ अशफाक अहमद व समाजसेवी अजमत अली भाई का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और हमेशा ऐसी संस्थाओं के साथ खड़ा रहूंगा।
0 Comments