हर समाज की सहायता ही उद्देश्य, अशोक सिंह
जौनपुर, हर वर्ग हर वर्ण की सहायता करने की आवश्यकता है इसी उद्देश्य को लेकर मैं दुर्घटनाग्रस्त बालक मोनू यादव के परिवार की सहायता की है।यह बात अशोक सिंह ने मड़ियाहूं तहसील के रामदयाल गंज स्थित घुआवीर यादव बस्ती में कही। अशोक सिंह ने यहां के निवासी समर बहादुर यादव के दुर्घटनाग्रस्त बेटे मोनू यादव के इलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान की । ज्ञात हो कि समर बहादुर यादव के बेटे मोनू का ऐक्सीडेंट हो गया है।कोमा की हालत में उसका इलाज वाराणसी के नोवा अस्पताल में हो रहा है। अशोक सिंह ने उसकी मां को आर्थिक सहायता देने के बाद कहा कि मैं स्वंय वाराणसी अस्पताल में जाऊंगा तथा स्थिति देख कर जो भी आवश्यक होगा सहयोग करूंगा। इस अवसर पर अमित यादव श्यामसुंदर यादव, सत्येंद्र सिंह,प्रदीप यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय,आजम शेख आदि उपस्थित थे।
0 Comments