रास्ते में खेल रहे बच्चों को डाटने का मामला पकड़ा तूल, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से नौ लोग हुए घायल
सुरेरी(जौनपुर)09अगस्त। क्षेत्र के सरायडीह गांव में बीते एक दिन पूर्व रास्ते में खेल रहे बच्चे को डांटने का मामला तूल पकड़ लिया,वही दो पक्षों में जमकर चली लाठियो से नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सरायडीह मौनस बस्ती के अनिल सिंह बीते शनिवार की देर शाम अपने घर जा रहे थे, जहां रास्ते मे शिवलाल गुप्ता के मकान के सामने रास्ते में पानी इकट्ठा होने की वजह से रास्ते के बगल से गुजरना चाहे जहां शिवलाल के घर के बच्चे खेल रहे थे, उन्होंने बच्चों को डांट पिला दी, तो परिजन उखड़ गए, हालांकि मामला बीच-बचाव के बाद शांत हो गया। रविवार की सुबह शिवलाल गुप्ता के घर का राजेश ठाकुर बस्ती के रास्ते से होकर कहीं जा रहा था,आरोप है कि ठाकुर बस्ती के लोग राजेश की पिटाई कर दिए। जिसकी सूचना राजेश द्वारा सुरेरी थाने पर दी गई, तो उधर राजेश के परिजनों ने अनिल के घर पहुंचकर उलाहना भी देने लगे, जहां बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में बात बढ़ती गई व धीरे-धीरे बात मारपीट में बदल गई, जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर व लाठी-डंडे चलने लगे मारपीट के दौरान सरायडीह व शेखूपुर मार्ग लगभग एक घंटे के लिए अवरुध्द हो गया। वही घटनास्थल से महज पॉच सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुरेरी थाने की पुलिस को शायद घटना की भनक भी नही लग पाई या सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंचना मुनासिब ही नहीं समझी। इस बात की भी क्षेत्र में काफी चर्चा रही। मारपीट के दौरान एक पक्ष से 50 वर्षिय शिवलाल गुप्ता, 65 वर्षिय कतवारु गुप्ता, 45 वर्षिय अच्छेलाल, 54 वर्षिय शकुंतला देवी, 20 वर्षिय शिवम गुप्ता, व 25 वर्षिय राजेश गुप्ता तो वहीं दूसरे पक्ष के 47 वर्षिय अनिल सिंह, 26 वर्षिय बेबू सिंह व 22 वर्षिय प्रिन्स को चोटे आई। दोनों पक्ष सुरेरी थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर दिए, जहां सुरेरी पुलिस दोनों पक्षों से पॉच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज कर जांच में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया की मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों से पॉच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
0 Comments