पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
पुलिस ने दोनों पक्ष के 8 लोगो पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया
खेतासराय जौनपुर
शनिवार की देर रात क्षेत्र के पोरईखुर्द गावं में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई मारपीट में दोनों पक्ष के कुल 7 लोग घायल हो गए ।।मारपीट में लाठी डंडे के साथ धारदार हथियार का भी प्रयोग हुआ । पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर 8 लोगो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पोरईखुर्द गावं में राम किशोर और कन्हैया प्रजापति के बीच आबादी की ज़मीन को लो लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है ।इसी को लेकर कन्हैया और रामकिशोर के बीच शनिवार के दिन में भी विवाद हुआ उसी विवाद के पूछ पूछताछ में देर रात दोनो तरफ लाठी डंडा और धारदार हथियार का भी प्रयोग हुआ ।
मारपीट में एक पक्ष के मोहन 23 निवासी कोहरौटी सुरेंद्र 27 व महेंद्र 50 निवासी खेतासराय कन्हैया लाल 60 निवासी पोरईखुर्द तथा दूसरे पक्ष के राम किशोर 64 दशरथ 33 व राजेन्द्र प्रसाद 50 सभी निवासी पोरईखुर्द घायल हो गए ।सभी का उपचार पी एच सी सोंधी पर कराया गया ।इनमें राजेन्द्र प्रसाद 50 को गर्दन में धारदार हथियार से चोट आई है इस वक़्त जनपद के एक निजी अस्पताल में गम्भीर अवस्था मे उपचार चल रहा है ।पुलिस ने दोनों तरफ से 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है ।पुलिस चाकूबाजी से इनकार कर रही है ।
0 Comments