Recent Tube

header ads

ताज़िया रखने की सरकार दे इजाज़त,गाईडलाइन का होगा पालन : मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी।Don News Express


ताज़िया रखने की सरकार दे इजाज़त,गाईडलाइन का होगा पालन : मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी
जौनपुर । रो-रो के कहा करते थे सज्जाद ये अक्सर,मिन्हाल मेरा घर उजड़ गया। ऐसी ही दर्द भरी मातमी सदाओं के बीच रविवार को माह-ए-मोहर्रम की तीसरी तारीख को मातम हुआ। हालांकि, चार सौ से अधिक साल से चली आ रही शिराजेहिन्द जौनपुर की अजादारी में इस बार कोविड-19 ने खलल डाल दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइंस के चलते शहर की कदीम मजलिसें महज पांच लोगों के बीच ही बर्पा हुईं। अब तक बड़ी तादाद में यहां अकीदतमंद कर्बला के 72 शहीदों का सोग मनाने आ रहे हैं।
मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक़ सदर इमामबाड़ा में प्रत्येक वर्ष अशरा मजालिस बड़े पैमाने पर हुआ करती थी पर इस बार कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए मात्र 5 लोगो की मौजूदगी में ऑनलाइन मजलिस आयोजित हो रही है । मजलिस को खिताब करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का हम बखूबी पालन कर रहे है । पर सरकार और प्रशासन से अपील है कि हमको 9 मोहर्रम को ताज़िया रखने और 10 मोहर्रम को ताज़िया कर्बला में दफन करने को इजाज़त दे ताकि हमलोग कर्बला के प्यासे शहीदो का जनाज़ा कर्बला में दफन कर शहीदो को पुरसा दे सके । उन्होंने कहाकि सरकार और प्रशासन ताज़िया रखने की जो गाईडलाइन जारी करेगी हम उस गाईडलाइन का बखूबी पालन करेंगे ।

Post a Comment

0 Comments