यूनियन बैंक:साढ़े 10 बजे से पहले नहीं खुल पता काउन्टर,25 हज़ार से अधिक भुगतान नहीं
केराकत।
यूनियन बैंक की केराकत शाखा के खाताधारकों की मुसीबतों में दिनोदिन इज़ाफ़ा ही होता जा रहा है।पिछले करीब तीन महीनों से शाखा की व्यवस्था लगातार लचर होती जा रही है।
पहले पासबुक प्रिन्ट करने वाली मशीन बन्द कर दी गयी।लेन देन करने के लिये दो अलग अलग काउन्टर थे फिर उस में से एक काउंटर बन्द कर दिया गया जिस से लेनदेन अब एक ही काउन्टर से होता है,सहज ही अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि जिस शाखा में खाताधारकों की संख्या 40 हज़ार के पार हो वहां एक काउंटर कितना सफल होगा।कुछ ही दिनों बाद लूज़ चेक की व्यवस्था ही बिना कोई विकल्प दिये ख़त्म कर दी गयी अब हालत यह है कि खाताधारक लाख मुसीबत में होने के बावजूद भी एक दिन में 25 हज़ार से अधिक धन निकासी नहीं कर सकता।
अब इधर कुछ दिनों से अपवाद छोड़ कर शायद ही कोई काउंटर साढ़े 10 बजे से पहले काम शुरू कर दे।विलम्ब से काम शुरू करने के बावजूद भी 4 बजते बजते मुख्य द्वार बन्द कर दिया जाता है।गुरुवार को तो 3 बज कर 5 मिनट पर ही बन्द कर दिया गया।ऐसा लगता है कि बैंक कर्मियों की दिलचस्पी बैंक खोलने और काम करने से ज़्यादा बैंक बन्द करने में ही रहती है।स्थिति यही बनी रही तो खाताधारकों का आक्रोश किसी दिन उबल भी सकता है।
0 Comments