प्रधान सहित 11 घायल
केराकत।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एकौनी में शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे व ईटपत्थर व फावड़े चलने से ग्राम प्रधान व महिला समेत 11 घायल। हो गए जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम के ग्राम प्रधान ओमनारायन यादव गांव में एक सरकारी शौचालय का निर्माण करा रहे थे ।जिसको लेकर हरदेव यादव का आरोप था कि प्रधान मेरी जमीन पर दूसरे का शौचालय निर्माण करा रहे है और जबकि उक्त भूमि पर भी दीवानी में मुकदमा चर रहा है ।जिसमें न्यायालय से स्थगन आदेश भी दिया है। इसके बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा था। शनिवार को सुबह 9 बजे इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लाठी, डंडे ,ईटपत्थर व फावड़े से जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें प्रधान ओमनारायन यादव 45, प्रधान की भाभी ऊषा देवी 46, तुलसी यादव 21, अमित कुमार यादव 24 राजेश यादव 29 तथा दूसरे पक्ष से हरदेव यादव 85, शशिकला देवी 35, चन्द्रमा देवी 42, विद्या देवी 40, शीतेन्द्र यादव 42 एवं विजेन्द्र यादव 45 घायल हो गए ।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । पुलिस दोनों पक्षो की तरफ से मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments