अवनीत सोनकर युवाओं के लिए हैं प्रेरणा स्रोत- राजन तिवारी
जौनपुर 9 अगस्त । राजन तिवारी (अधिवक्ता सिविल कोर्ट ,कांग्रेस अध्यक्ष विधि विभाग,शहर महासचिव) द्वारा आई. यम.ओ. के जिला अध्यक्ष डॉ. अवनीत सोनकर को कविड-19 में अपनी सेवा प्रदान कर रहे कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने एवं जरूरत मंद की सहायता करने जैसे कार्यो से प्रभावित होकर आई. एम.ओ. के समस्त पदाधिकारियो की सराहना की एवं उनको अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द कुमार ने अधिवक्ता राजन तिवारी को आईएमओ की तरफ से सप्रेम भेट कर उनका अभिवादन भी किया ।
सम्मान समारोह के इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ. अवनीत सोनकर ,जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द कुमार,डॉ. अर्जुन राज,डॉ. वर्तिका ,डॉ. सन्तोष प्रताप सिंह जिला सचिव डॉ. रवि कुमार प्रजापति ,डॉ. मदन मौर्य ,डॉ. नवनीत साहू,कृष्ण सोनकर ,वाराणसी मण्डल सचिव डॉ. विनीत यादव एवं डॉ. शैलेश आदि आई. एम.ओ. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments