Recent Tube

header ads

प्रदेश में तेजी बढ़ रहा कोरोना, करेप्शन व क्राइमः लौटन राम।Don News Express


प्रदेश में तेजी बढ़ रहा कोरोना, करेप्शन व क्राइमः लौटन राम
जनपद आगमन पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
जौनपुर। नगर के बलुवा घाट स्थित सपा के पूर्व उपाध्यक्ष अनवारुल हक गुड्डू के आवास पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम निषाद के आगमन कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान श्री निषाद ने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना, करेप्शन व क्राइम तेजी बढ़ रहा है। जिसे रोकने में सरकार असफल साबित हो रही है। भाजपा आज पिछड़ों व दलितों का हक मार रही है। आरक्षण खत्म कर गरीबों के बच्चों को पढ़ाई से वंचित कर रही है। इस मौके पर प्रदेश सचिव लाल मोहम्मद राईनी, इरशाद अहमद मंसूरी, मजहर आसिफ, मनोज मौर्या, भोलू निषाद, मोनू निषाद, तीरथ राज बिन्द, लाल बहादुर निषाद, मोहन निषाद, रवि निषाद, राजन निषाद, विकास निषाद, कुनाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments