नए कुलपति प्रो. टी एन सिंह ने कार्यभार संभाला
जौनपुर वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में नए कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने शनिवार को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया | इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करवाई | प्रो. टी. एन. सिंह ने पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण किया | इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ राजा राम यादव से कार्यभार ग्रहण किया |
इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षको ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया | नए कुलपति ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री एम्. के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक श्री वी एन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल एवं डॉ के एस तोमर से अनौपचारिक बातचीत की | स्वागत करने वालों में प्रो. बी. बी. तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नीतेश जायसवाल, चीफ वार्डन डॉ राज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ. राकेश यादव इत्यादि शिक्षक थे | पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ राहुल सिंह, डॉ विजय तिवारी, डॉ आलोक सिंह, डॉ वीरेद्र विक्रम यादव इत्यादि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया |
0 Comments