Recent Tube

header ads

जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक सम्पन्न।Don News Express


जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। नगर के रूहट्टा में जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक कृष्ण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस एवं समितियों के विस्तार पर चर्चा किया गया। इस दौरान जिला मंत्री आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन द्वारा दिये गये नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया जायेगा। स्वागत करते हुए कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि जल्द ही महिला कमेटी एवं छूटी हुई थाना कमेटियों का गठन किया जायेगा। हिमांशु सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यक्रमों को सम्पन्न करायेंगे। कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। इस मौके पर अशोक सिंह, सचिव मनोज सिंह, सादिक अली, बजरंगी साव, अखिलेश मौर्य, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, शिव कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, धनंजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments