जौनपुर बड़े फाउंडेशन द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान के तहत दिन बुधवार को इस वैशिक महामारी को देखते हुए सेनेटाइज के कार्य अरविंद सिंह मैनेजर माउंट लिट्रा के कार्यालय में,ss रावत डिप्टी कमिश्नर उद्योग कार्यालय, राधा कृष्णा pwl ऑफ़िस में कराया गया।सेनेटाइजर कराने वालों मे रुचि टंडन,शिवांगी यादव,अनिता श्रीवास्तव के देखरेख प्रेमचंद द्वारा किया गया।
इस कार्य से शहर के लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा।
0 Comments