*जौनपुर कोरोना अपडेट*
कल भी मिले थे 60 पॉजिटिव,
आज 1414 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट मिली नेगेटिव,
जौनपुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2136,
कोरोना से मरनें वालों की संख्या बढ़कर हुई 30,
अबतक 1127 लोग हो चुके हैं रिकवर,
शेष संक्रमितों का इलाज जारी।2 अगस्त,जौनपुर
आज 2 अगस्त को 1581सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 134 पॉजिटिव आए हैं 1414नेगेटिव है और 33सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है।
आज के 134पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 2136 पाजिटिव केस हो गए हैं
आज 51 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 1127मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।
30 मरीजों की अब तक death हो चुकी है।
आज 1103 सैंपल किए गए।अब तक 40889सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 38491का रिजल्ट आ गया है। 2395का रिजल्ट आना शेष है।
0 Comments