Recent Tube

header ads

कोरोना का कहर :जौनपुर में कोरोना की रफ्तार हुई तेज़ 134 नए केस मिलने से लोगों में दहशत।Don News Express


जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 2 अगस्त  को  1581सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 134 पॉजिटिव आए हैं  1414नेगेटिव है और  33सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है।

आज के 134पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 2136 पाजिटिव केस हो गए हैं

आज 51 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 1127मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।

30 मरीजों की अब तक death  हो  चुकी है।

आज 1103 सैंपल किए गए।अब तक  40889सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें   38491का रिजल्ट आ गया है। 2395का रिजल्ट आना शेष है।

Post a Comment

0 Comments