Recent Tube

header ads

जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव आने के 12 दिन बाद किया गया एरिया सील घोषित किया हॉटस्पॉट।Don News Express

नगर के कोतवाली थाना के अंतर्गत राम चित्र मंदिर रोड कि गयी सील घोषित हुवा हॉटस्पॉट कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मोहसिन रज़ा जिनकी जांच जुलाई में कई गयी थी और 27 जुलाई को उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गयी थी और किसी भी प्रकार का सील मोहल्ले में नही किया गया था। परंतु आज 8 अगस्त को 13 दिनों बाद अचानक से सील कर दिया गया मोहल्ले वासियों से बात होने पर उन्होंने इसपे रोष जताया और बोले कि ये क्या प्रसाशन की लापरवाही है जो कोरोना पॉजिटिव आने के तुरंत बाद सील करना चाहिए था पर प्रसाशन पर इसका हल्के में लेना सही नही था इस 12 दिनों बाद सील करने पर मोहल्ले वासियों में रोष उत्पन हो गया है लोग प्रसाशन पर सवालिया निशान उठा रहे।
आबिष इमाम सनी
प्रभारी यूपी ईस्ट 
डॉन न्यूज़ एक्सप्रेस
7985114801

Post a Comment

0 Comments