नगर के कोतवाली थाना के अंतर्गत राम चित्र मंदिर रोड कि गयी सील घोषित हुवा हॉटस्पॉट कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मोहसिन रज़ा जिनकी जांच जुलाई में कई गयी थी और 27 जुलाई को उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गयी थी और किसी भी प्रकार का सील मोहल्ले में नही किया गया था। परंतु आज 8 अगस्त को 13 दिनों बाद अचानक से सील कर दिया गया मोहल्ले वासियों से बात होने पर उन्होंने इसपे रोष जताया और बोले कि ये क्या प्रसाशन की लापरवाही है जो कोरोना पॉजिटिव आने के तुरंत बाद सील करना चाहिए था पर प्रसाशन पर इसका हल्के में लेना सही नही था इस 12 दिनों बाद सील करने पर मोहल्ले वासियों में रोष उत्पन हो गया है लोग प्रसाशन पर सवालिया निशान उठा रहे।
आबिष इमाम सनी
प्रभारी यूपी ईस्ट
डॉन न्यूज़ एक्सप्रेस
7985114801
0 Comments