Recent Tube

header ads

यूपी काडर के आईएएस अभिषेक सिंह इन दिनों ऐक्टर बन गए हैं।Don News Express

यूपी काडर के आईएएस अभिषेक सिंह इन दिनों ऐक्टर बन गए हैं। दिल्ली में डि्प्टी कमिश्नर पद पर तैनात अभिषेक ने  'दिल तोड़ के' रिमिक्स पर ऐक्टिंग कर तहलका मचा दिया है। गाने को करोड़ों लोग देख चुके हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन माफिया से लोहा लेने के चलते सुर्खियों में आईं आईएएस दुर्गा नागपाल के पति हैं।  

अभिषेक सिंह ने इस वीडियो सांग में दिल टूटे आशिक की भूमिका निभाई है। बताते हैं कि आईएएस की तैयारी करते अभिषेक को भी प्यार में धोखा मिला था। वह जान देने पर उतारू थे, किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला था। बाद में तैयारी पर फोकस कर आईएएस बने। अब दिल में दबी उसी कसक को उन्होंने 
अभिनय की शक्ल दी है। 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा गाना 90 के दशक में काफी हिट हुआ था।

 जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के सीजन में भी वह एक अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे। अभिषेक को बधाई। (वरिस्ठ पत्रकारनवनीत मिश्रा की फेसबुक वॉल से)

Post a Comment

0 Comments