Recent Tube

header ads

शराब के नशे में लेखपाल ने रसोईया के साथ मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाया।Don News Express


शराब के नशे में लेखपाल ने
रसोईया के साथ मारपीट कर अश्लील  वीडियो बनाया

मड़ियाहूं जौनपुर स्थानीय कस्बे के मिश्राना मोहल्ले में युवक रसोइयों को मारपीट कर दबंग लेखपाल और उसके साथियों द्वारा अश्लील वीडियो बनाया गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  प्रिंस  पुत्र दीनानाथ खरवर मुहल्ला मिश्राना कस्बा मड़ियाहूं जो उसी मोहल्ले के बगल में लेखपाल जगदंबा प्रसाद पांडे के यहां भोजन बनाने का काम करता  है 24 जुलाई को जगदंबा प्रसाद अपने घर चले गए थे रसोईया प्रिंस  खरवार उसी कमरे में सोया हुआ था रात करीब 11:00 बजे सुनील लेखपाल अपने अन्य साथियों के साथ आकर दरवाजा तोड़कर उसको  मार पीटा और वह मात्र गमछा लपेट कर सो रहा था उसका गमछा हटाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया विरोध करने पर फिर उसको मार पीटा शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग इकट्ठा हो गए मकान मालिक छेदी केसरवानी सहित 112 नंबर पुलिस मौके पर आई उपरोक्त दबंग लेखपाल लोग भी बगल में रहते हैं वह लोग दरवाजा बंद कर अपने कमरे में हो गए दरवाजा पुलिस ने काफी खटखटाया लेकिन उन्होंने खोला नहीं बाहर से ताला लगा दिया गया कि सुबह देखा जाएगा  प्रिंस  खरवर ने इस घटना की मड़ियाहूं कोतवाली में लिखित सूचना दिया है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments