सिरकोनी ।जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गॉव में जोगीबीर मंदिर के पास मंगलवार को खेत मे मवेशि के घुसने पर दो गॉव के लोगों में खूनी संघर्ष हुआ।जिसमे कई लोग घायल हो गए।
जैतपुर गॉव के निवासी शिवलाल का गठियानाला पूल के पास खेत है।उनके खेत मे पड़ोस के गांव के कुछ लोगों की गाय आदि घुस कर मक्के की फसल खाने लगी।यह जानकारी होते ही शिवलाल चौहान के पुत्र रमेश चौहान खेत पर पहुंच गए।जब मवेशियों के खेत मे घुसने का विरोध किया।तब वहा मौजूद लोगों से गाली गलौज शुरू हो गयी।देखते ही देखते दोनों गॉव के काफी लोग जमा हो गए।और मारपीट होने लगी।मारपीट में जैतपुर के रमेश चौहान, खँझाठी चौहान पुत्रगण शिवलाल चौहान, नक्कू चौहान, पोट्टल चौहान पुत्रगण स्वर्गीय पारस नाथ चौहान,ईश्वरचंद पुत्र अमरनाथ तथा शनि चौहान पुत्र रामाज्ञा चौहान घायल हो गए।घायलों में रमेश चौहान की हालत गंभीर है।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मदनलाल भारी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।समोपुर के लोग फरार है।
0 Comments