Recent Tube

header ads

प्रीति गुप्ता बनीं लायनेस क्लब जौनपुर मेन की अध्यक्ष।Don News Express

*प्रीति गुप्ता बनीं लायनेस क्लब जौनपुर मेन की अध्यक्ष*
*प्रीति अध्यक्ष, कालरा सचिव, शैल  कोषाध्यक्ष बनी*
लायन्स क्लब की महिला शाखा लायनेस क्लब जौनपुर मेन की आन लाइन मीटिंग नीलम पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अगले सत्र की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें प्रीति गुप्ता अध्यक्ष, रविन्द्र कालरा सचिव, शैल मौर्य, कोषाध्यक्ष, सोनी जायसवाल, मेघना रस्तोगी व संगीता गुप्ता उपाध्यक्ष, तथा मिदहत फात्मा सर्विस चेयरपर्सन, ममता उपाध्याय, ज्योति कपूर, नीलम श्रीवास्तव, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी, व शर्मिला सिन्हा निदेशक, हेमा श्रीवास्तव मेंबरशिप चेयरपर्सन, गीता गुप्ता पी.आर.ओ., बनी। 
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगी। विशेषकर महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के उत्थान पर बल दूंगी। 
इस अवसर पर लायन्स अध्यक्ष सोना बैंकर, मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, सै मो मुस्तफा, अमित पांडेय, शत्रुघ्न मौर्य, परमजीत सिंह, अनिल गुप्ता ने नई कार्यकारिणी के चयन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments