स्वास्थ्य विभाग की टीम 108 एम्बुलेन्स से ले गयी क्वारन्टीन सेन्टर।
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर क्षेत्र में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर के मछलीशहर रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुरानी गल्ला मण्डी में कोरोना वायरस महामारी के क्षेत्र में संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए कुल 121 व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया था जिसमे 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही समूचे नगर में हड़कम्प मच गया । रिपोर्ट आते ही सक्रिय स्वास्थ्य विभाग की जिले से आयी टीम ने कोरोना वायरस से संक्रमित नगर के विभिन्न मुहल्लों के निवासियों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से जिला मुख्यालय पर बनाए गए क्वारन्टीन सेन्टर में ले जाकर भर्ती कराया । पहली बार नगर में एक साथ इस प्रकार कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही नगरवासियों में हड़कम्प मच गया । लोग इस बात को लेकर आशंकित है कि प्रशासन द्वारा पूरे नगर को कैंटोनमेन्टजों घोषित करते हुए सील न कर दे ।
0 Comments