मीरगंज थाने पर महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव
मीरगंज( जौनपुर)15जुलाई
स्थानीय थाने पर तैनात महिला सिपाही की जन्मदिन के दिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से थाने के सिपाहियों सहित अन्य कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया हैं। इसके साथ ही अब यहां मीरगंज थाने में पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का भय हो गया है। इनके सैंपल रविवार को कराए गया था।
बताया गया कि पॉजिटिव पुलिसकर्मी पारुल अग्रहरि पुत्री शंकरलाल कुछ दिन पूर्व थाने से छुट्टी पर घर गयी हुई थी। जिसके बाद वह घर से थाने पर आई। जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर कोरोना सैंपल लिए गए थे। इनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी शेष हैं। पॉजिटिव पाई गई सिपाही पारुल अग्रहरि मीरगंज थाने में बतौर सिपाही तैनात है। वह मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली हैं।
मीरगंज(जौनपुर)
0 Comments