Recent Tube

header ads

महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर की व्यवस्था नही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में: सुरज सिंह राजपूत Don News Express

युवक कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के साथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत सुविधा विहीन होने के संदर्भ में उठाई आवाज ।
सूरज सिंह राजपूत के नेतृत्व में आज उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर  जिलाअधिकारी जी से प्रमुख माँग की गयी 
सूरज सिंह राजपूत ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया की केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को FRU का दर्जा प्राप्त है जो की एक मिनी जिला अस्पताल के तौर पर होता है यहां पर सुविधा के नाम पर जो आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है उस वक्त स्वास्थ केंद्र में ऐसी दुरव्यवस्था है जहाँ पर 6 महीने से  चेस्ट एक्सरे की सुविधा नही उबलब्ध है  अल्ट्रासाउंड सीवीसी जैसी जांच के लिये मरीजो को बाहर भेजा जाता है 
 महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर की व्यवस्था नही है 
 हॉस्पिटल में मरीजो को वार्डो में रुकने की  अच्छी व्यवस्था नही  मच्छरदानी की व्यवस्था हो जिससे कि वार्ड में मरीज रुक सके।।
 अधिकतम दवाएं जो बाहर से लिखी जाती हैं उसमें हमने मांग रखी है कि प्रमुख दवाओं को छोड़कर बाकी दवाएं  स्वास्थ केंद्र पर उपलब्ध कराइ जाये ।।
लालता चौधरी ने कहा 
जिसमे मुख्य मांग हमारी यह रही स्वास्थ्य केंद्र में डॉ को  उनको परिसर में आवास सुनिश्चित किया जाए जिससे इमरजेंसी में डॉ मिल सके मरीजों को असुविधा न हो
इन सभी मांगो को लेकर आज हम युवा कांग्रेस के साथी उपजिलाधिकारी महोदय से मिले जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया  ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से लालता चौधरी सूरज सिंह राजपूत भैयालाल यादव ताज खान अक्षय चौरसिया अलाउद्दीन आजाद कुरैशी खुर्शीद आलम विनीत दुबे मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments