जौनपुर। *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर* की एक मासिक बैठक कैम्प कार्यालय मियांपुर स्थिति जिलाध्यक्ष के आवाज़ पर हुई, वैश्विक महामारी कोरॉना के मद्देनजर कम लोगो को बुलाया गया था, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए *प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव* ने कहा कि महासभा एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो सदैव कायस्थ हित के लिए कार्य करती है। कोराना काल में भी महासभा के सदस्यों के सहयोग से जिलाधिकारी महोदय को 60 हजार रुपया जनहित में दिया गया था एवं व्यक्तिगत स्रोतों से आप सब ने जो सेवा कार्य किया है वह सराहनीय है। महासभा को और मजबूत किया जाय, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को महासभा से जोड़ा जाय। महासचिव सुरेश अस्थाना ने बिंदुवार एजेंडा लोगो को बताया और हर विषय पर सभी सदस्यों की राय ली गई । प्रदेश सचिव रवि श्रीवास्तव ने महासभा के बारे में विस्तार से बताया कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय जी की महासभा ही असली महासभा है, कुछ कायस्थ विरोधी असामाजिक तत्व जो खुद को कायस्थों मसीहा समझते है और कायस्थ समाज को खोखला करते है, आज कल पद का लालच देकर अनावश्य रूप से तोड़ मरोड़ की राजनीति कर कायस्थ समाज को तोड़ने का काम कर रहे है इनसे सावधान रहने की जरूरत है। युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने मोहल्ले बार गठन पर बल दिया और कायस्थ समाज में विघटन पैदा करने वालो से सावधान रहने की कहा ।बैठक के उपरांत वरिष्ठ पदाधिकारी रोशन श्रीवास्तव की माताजी व नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव की माताजी को श्रद्धांजलि देने के उपरांत दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस बैठक में महिला शाखा की श्रीमती किरन श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष क्रमश अजय आनंद, जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, डॉ संजय श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित निगम , विजय श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments