Recent Tube

header ads

किसानों के लिये वरदान साबित हो रही ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई।Don News Express


किसानों के लिये वरदान साबित हो रही ड्रम सीडर से धान की सीधी  बुवाई 

केराकत के थानागद्दी के सोहनी  गांव  में  ड्रम सीडर से सीधी बुवाई को  देखने उमड़े किसान  

थानागद्दी (जौनपुर)

 कृषि विज्ञान केंद्र  अमिहित  के अध्यक्ष  व कृषि वैज्ञानिक डा0 नरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई किसानों के लिये वरदान साबित हो रही है। इस नयी विधि से किसानों का समय ,पैसों  दोनों की बचत होती है तथा साथ ही उत्पादन अधिक होता है।तथा खरपतवार नियंत्रण करने में  आसानी होती है। साथ ही इस विधि  से लगभग  पांच हजार रुपये की बचत हो जाती है।
सोमवार को केराकत  ब्लाक के थानागद्दी के सोहनी गांव में प्रगति शील किसान इन्द्रसेन सिंह  के दो एकड़ खेत में  ड्रम सीडर द्वारा धान की सीधी बुवाई करते समय वे किसानों को विधि की जानकारी  दे रहे थे। डा0 रघुबंशी ने इस नयी तकनीकी पर प्रकाश डालते हुए बताया की एक एकड़ की बुआई हेतु 6 किलोग्राम बीज इसमे लगता है ।  ड्रम सीडर मशीन एक आदमी द्वारा  संचालित की जाती है।इसमें  चार खोखले ड्रम लगे होते हैं । जिसमें  24 से 30 घंटे बीज भिगो कर फिर 8 से 12 घंटा बीज निकालकरके टाट के बोरे पर फैला देते हैं । हलका सा अंकुरित बीज होने पर उसे चारों  ड्रम  में  आधा आधा भाग भरकर बुवाई करते हैं ।एक  आदमी संचालित करता है, जो   प्रशिक्षित किसान  एक दिन में  तीन से चार एकड़ तक की बुवाई  इस मशीन से कर सकता है। किसान को चार से पांच  दिन खेतों में पड़े  बीजों को चिड़ियों से बचाना जरूरी होता है। उक्त कार्यक्रम में इस केन्द्र के मृदा  वैज्ञानिक दिनेश कुमार व कार्यक्रम सहायक / फार्म मैनेजर वी.के. सिंह उपस्थित रहे।  रामजानकी जाखियाँ, चंद्रभान सिंह नाउपुर, डॉ. वी के सिंह कनुआनी, रणविजय सिंह सोहनी, राजेन्द्र सिंह सोहनी, सुजीत कुमार सिंह आदि प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments