घर से निकलने से भयभीत हुए राईपुर गांव के लोग
सुरेरी(जौनपुर)11 जुलाई। क्षेत्र के राईपुर गांव में एक ही परिवार के सात लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिजन समेत ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वही सभी संक्रमित को कोबिड अस्पताल ले जाने की तैयारी में जूटा स्वास्थ्य विभाग
जानकारी के अनुसार राईपुर गांव निवासी राजकुमार का परिवार मुंबई में रहता है बीते 30 जून को ट्रेन से राईपुर गांव पहुंचे राजकुमार के साथ पत्नी बच्चे बहू व पुत्र समेत कुल सात लोग साथ आए थे, गांव पहुँचकर सभी लोग घर पे ही कॉरेन्टाइन हो गए और बीते चार जुलाई को परिवार के सभी सात लोगों की कोरोना जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर के माध्यम से सैंपल लिया गया था,जिनकी कोरोना जॉच रिपोर्ट शनिवार 11 जुलाई को पॉजिटिव आने से परिजन समेत गांव में हड़कम्प मच गया।इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रभात यादव ने बताया की एक ही परिवार के सात लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जिसमें 70 वर्षिय राजकुमार, 65 वर्षिय मलाबी देवी, 38 वर्षिय विजय बहादुर, 36 वर्षिय सुनीता देवी, 16 वर्षिय वरखा, 16 वर्षिय वर्षा,15 वर्षिय कृष्णा हैं सभी को कोबिड अस्पताल जौनपुर भेजा जायेगा।
0 Comments