Recent Tube

header ads

शिया महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी,स्वयंसेवको एवं स्वयंसेवकाओ ने मास्क वितरण कर समाज को जागरूक किया।Don News Express

*शिया महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी,स्वयंसेवको एवं स्वयंसेवकाओ ने मास्क वितरण कर समाज को जागरूक किया ।*             पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ० राकेश कुमार यादव,जिला जौनपुर नोडल अधिकारी डॉ० अजय विक्रम सिंह एवं शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर के प्राचार्य डॉ० सादिक रिजवी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अवधेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने,वर्तमान में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए,जौनपुर स्टेशन रोड,सब्जी मंडी जिला चिकित्सालय एवं आसपास के क्षेत्रों,जो कि कोरोनावायरस  संक्रमण का संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है,में जाकर लोगों को सामाजिक सोशल डिस्टेंसिंग,मास्किंग,सैनिटाइजिंग इत्यादि उपायो का पालन करने के साथ उसके सुरक्षात्मक महत्व को बताते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को  बनाया हुआ मास्क एवं रुमाल उपलब्ध कराकर पहननने  के लिए प्रेरित किया,साथ ही ध्यान दिलाया कि पहनने के बाद अपना मुंह एवं नाक ढका रखें,तभी कोरोना संक्रमण से बच पाएंगे। इस अवसर पर डॉ० अवधेश कुमार मौर्य ने कहा हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि सावधानी एवं सुरक्षा के साथ रहते हुए अपने आवश्यक कार्य करें,तभी कोरोनावायरस को रोक कर,हम सब जीत पाएंगे और अपने भारत देश को स्वस्थ मुस्कान दे पाएंगे । इस अवसर पर एन०एस०एस० वॉलिंटियर्स सतीश कुमार,राहुल कन्नौजिया,सौरभ राय,आंचल मौर्य,तृप्ति मौर्य,आयुष यादव,शिवम मौर्य,धर्मेंद्र प्रजापति इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments