खेतासराय थाने में 10 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव
खेतासराय जौनपुर
शनिवार की दोपहर आई रिपोर्ट से खेतासराय थाने में हड़कम्प मच गया । खेतासराय थाने के 10 पुलिस कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है ।इनका सैम्पल 5 जुलाई को लिया गया था ।
इन पुलिसकर्मियों में 5 सिपाही एक महिला सिपाही 2 नाएब दरोगा 2 हेड कांस्टेबल है । इन सभी को जौनपुर के कोविड हॉस्पिटल ले जाए जाने की तैयारी चल रही है ।
इस बारे में प्रभारी चिकित्सा धिकारी सोंधी डाक्टर रमेश चंद्रा ने बताया की पॉज़िटिव पाए पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया जाएगा । कल पूरा थाने परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा ।पॉज़िटिव पाए गए पुलिस कर्मियों के सीधे संपर्क में आए लोगो की सैम्पलिंग की जाएगी ।
0 Comments