इस्मैला गांव में ढा़ई माह पूर्व अवधेश मौर्या की हुई थी हत्या
जलालपुर जौनपुर बेटे के हत्यारोपी की करीब ढ़ाई माह बाद भी पुलिस व्दारा बेटे के हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाने से दुःखी पिता ने मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
पिता राम सहाय मौर्य ने परिजन के साथ मुख्य मन्त्री समेत अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र को दिखलाते हुए कहा कि बेटा अवधेश मौर्य (24) की आम तोड़ने के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर विगत 11 मई को नृशंस हत्या कर दिया था। गौरतलब हो कि वह लाकडाऊन में मुम्बई से कुछ दिनों पूर्व घर आया हुआ था।अवधेश दो बहनों के बीच इकलौता भाई था।उसकी मौत से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट गया ।इस मामले में गांव के ही छह लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें पुलिस ने उसी दौरान पांच लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।किन्तु मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोप है कि पुलिस इस मामले में जान बूझ कर लापरवाही बरत रही है।फरार आरोपी के परिजन बराबर डरा धमका कर सुलह-समझौता करने का दबाव बना रहे है।माँ ऊषा मौर्या ने कहा कि मेरे निर्दोश इकलौते बेटे को लोगों ने मार डाला है। हत्यारोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए, तभी मुझको न्याय मिलेगा।
0 Comments