दो पुलिस कर्मी और मिले क्रोना पाज़ीटिव
खेतासराय
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में खेतासराय थाने के मुंशी और कम्प्यूटर आपरेटर क्रोना पाज़ीटिव पाए गए है ।इन दोनों जौनपुर के एल वन हॉस्पिटल में क़वारन्टीन किया गया है ।इससे पूर्व दो नाएब दरोगा समेत 13 पुलिसकर्मी क्रोना पाज़ीटिव पाए गए थे ।थाने के 15 पुलिसकर्मियों के क्रोना पाज़ीटिव होने से इनके सम्पर्क में आए लोग चिंतित हो उठे है ।इसके अलावा नगर पंचायत का बिजली कर्मी भी बुधवार को क्रोना पाज़ीटिव पाया गया था ।इनके सम्पर्क में आए नगर पंचायत कर्मियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए है ।
0 Comments