Recent Tube

header ads

इफको ने किसानों में निःशुल्क बांटा खरपतवार नियंत्रण की दवा।Don News Express


इफको ने किसानों में निःशुल्क बांटा खरपतवार नियंत्रण की दवा
कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क और साबुन भी वितरित किया

केराकत। जौनपुर

अमिहित गांव में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर शुक्रवार को इफको की ओर से निःशुल्क खरपतवार नियंत्रण दवा और मास्क और साबुन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। एरिया मैनेजर डॉ डीके सिंह ने धान की फसल के साथ साथ उगने वाले खरपतवार दूब, मोथा और सेन्जी के नियंत्रण के लिए दो दर्जन किसानों को काउंसिल नामक दवा और कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए मास्क और साबुन का वितरण किया।  

इस अवसर पर विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेन्द्र रघुवंशी ने किसानों को वैज्ञानिक खेती के लिए प्रेरित किया और उसके फायदे बताए। कहा कि इससे किसान कम लागत में अच्छी उपज पा सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।उन्होंने काउंसिल नामक दवा के प्रयोग की मात्रा और विधि की भी जानकारी दी। 

बताया कि एक एकड़ खेत के लिए 90 ग्राम दवा का प्रयोग किया जा सकता है। इसे पानी में घोलकर स्प्रे करने से घास खत्म हो जाती है। यदि अधिक घास हो तो पहले छिड़काव के 45 दिन बाद दोबारा छिड़काव कर देने से घास पूरी तरह खत्म हो जाती है। मृदा वैज्ञानिक डॉ दिनेश ने मिट्टी परीक्षण और उसके अनुसार बुवाई के फायदे की जानकारी दी। 

संचालन डॉ बीके सिंह और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अशोक ने किया। इस अवसर पर शोभई यादव, सनी सरोज, मोहन यादव, नीरज सिंह, अविनाश सरोज आदि किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments