आकाशीय बिजली गिरने से व्यवसाई की हुई मौत
घंटो बाद मृतक की हुई पहचान
भदोही थाना क्षेत्र के मरदनपुर गांव का निवासी है व्यवसाई
सुरेरी(जौनपुर) 29 जुलाई। स्थानीय थाना क्षेत्र के काकोपुर गांव के समीप गोदाम घाट के पास बुधवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यवसाई की मौत हो गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान हो सकी।
जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के मरदनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय बंसराज यादव पुत्र बैजनाथ यादव पेशे से काती व्यवसाई था। वह साइकिल से ही बड़ागांव से काती खरीद कर भदोही में ले आकर बेचने का कार्य करता था। बुधवार की दोपहर युवक काती के खरीद-फरोख्त के लिए जा रहा था, वह जैसे ही सुरेरी थाना क्षेत्र के काकोपुर गांव के समीप गोदाम घाट के पास पहुंचा ही था कि तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया तब जाकर घंटों प्रयास के बाद किसी तरह से मृतक की पहचान हो पाई। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वहीं उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
0 Comments