Recent Tube

header ads

समाजवादी छात्र सभा के लोगो ने"नो फीस केजी टू पिजी" कैंपेन के तहत किया प्रदर्शन।Don News Express


समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देशानुसार   "नो फिस केजी टू पिजी"   कैंपेन के तहत  सपा नेता  अजीत यादव बाबा ने फीस माफी को लेकर टीडी कॉलेज गेट  पर विरोध प्रदर्शन करते हुए फीस माफी को लेकर शहर में जुलूस निकालकर फीस माफी के  नारे लगाए , 
 और अजीत यादव बाबा ने  कहा कि "नो फीस केजी टू पिजी"  का आंदोलन  समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह  देव के निर्देश पर  चलाया जा रहा है जिससे पुरे  प्रदेश के छात्रों को फीस न देना पड़े और कहा कि महंगाई के दौर में शिक्षा को निजीकरण के कारण शिक्षा माफिया मनमाने ढंग से और  अनैतिक रूप से भवन शुल्क,कंप्यूटर शुल्क, के अलावा किताब और ड्रेस एवं बैग और अन्य सामानों पर भी मोटा कमीशन वसूल रहे हैं , तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष  कौशल यादव ने कहा की कोरोनाकाल में शिक्षण संस्थाओं के बंद होते हुए भी छात्र-छात्राओं से वर्तमान सत्र एवं छात्रावास की फीस का भुगतान संबंधी आदेश संवेदनहीन एवं अमानवीय है।
जहां एक तरफ प्रदेश व देश की जनता अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार और शिक्षण संस्थानों के ऐसे अमानवीय आदेश अभिभावकों ऊपर कहर बनकर टूट रहे हैं।
 हम सरकार से मांग करते है कि वह जल्द से जल्द सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को फीस माफी सम्बन्धी निर्णय ले.
इसके बावजूद भी यदि उत्तर प्रदेश सरकार अपने इस फैसले पर अमल नही करती है तो मजबूरन समाजवादी छात्रसभा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को धार देने का काम करेगी।,वहीं  छात्र नेता शिवम यादव और प्रवेश यादव ने का कि केजी से लेकर पिजी तक की कक्षाओं का शुल्क  माफ किया जाए छात्र नेता    सनी यादव बिट्टू ने कहा कि करोना काल में जो प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार जो सपने दिखाए थे वे अब हवा हवाई साबित हो रहे हैं।जननायक कर्पूरी  ठाकुर जिला कार्य अध्यक्ष राकेश शर्मा, विरोध प्रदर्शन में प्रवेश यादव, हिमांशु रंजन ,विपिन यादव, अंकित यादव ,विनोद शर्मा ,सिरोहित यादव ,

Post a Comment

0 Comments