Recent Tube

header ads

दिव्यांग की मदद के लिए आगे बढ़े डा. ज़ीशान।Don News Express


दिव्यांग की मदद के लिए आगे बढ़े डा. ज़ीशान
सुइथाकला। जिन्दगी की भाग दौड़ में इस धरती पर ऐसे लोग आज भी मौजूद हैं जो अपने और अपनों के अलावा दूसरों के दर्द बांटने को समर्पित रहते हैं। ऐसे लोगों की फेहरिस्त में शाहगंज नगर से सटे कोरवलिया गांव के रहने वाले जेसीआई शाहगंज संस्कार के निदेशक व पेशे से चिकित्सक ज़ीशान जफर भी शामिल हैं।

डा. ज़ीशान ज़फ़र आजमगढ़ जनपद के पवई स्थित सीएचसी परा तैनात हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें शाहगंज में कार्यरत समाजसेवी संगठन मदर निसा फाउंडेशन के संयोजक फैजान अन्सारी व जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष एखलाक खान के द्वारा क्षेत्र के घूरीपुर में 45 वर्षों से दिव्यागंता का दंश झेल रहे गौरीशंकर तिवारी व पड़ोस में रहने वाली विधवा सुनीता तिवारी के अर्थराइटिस से पीड़ित रहने के विषय में जानकारी मिली। उनका मन बेचैन हो उठा ड्यूटी से लौटने के बाद मंगलवार को अपने साथियों संग पीड़ितों की मदद के लिए घूरीपुर पहुंच गए। साथ में डा.आलोक सिंह पालीवाल, जेसीआई के जोन अधिकारी पंकज सिंह व उपाध्यक्ष प्रबंध राजेश चौबे ,पत्रकार डॉ. प्रदीप दूबे रहे। चिकित्सक ने घंटों बैठकर पीड़ितों का हाल जाना और उनके बेहतर इलाज का भरोसा दिया। डा. ज़ीशान ने दोनों हाथ व दोनों पैर से दिव्यांग गौरीशंकर तिवारी व बेवा सुनीता का निःशुल्क इलाज का जिम्मा लिया।काश!अन्य लोगों मे मानव वेदना के प्रति संवेदनशीलता आ जाती।

Post a Comment

0 Comments