कोविड -19 में राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रदेश की जनता की अभूतपूर्व सेवा की है : श्रीमती नीलिमा कटियारपूर्वांचल विश्वविदयालय की उपलब्धियों को कार्यक्रम समन्वयक ने सविस्तर किया वर्णन।
आज दिनांक 17 जुलाई को दिन में 11:00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश, एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती नीलिमा कटियार जी रही। उन्होंने विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए गए कार्यों की भूरी -भूरी प्रशंसा की। राज्य मंत्री ने सभी कार्यक्रम समन्वयकों, नोडल अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के विचारों को बड़े ही ध्यान से सुना और अत्यधिक प्रभावित हुईं।इस वेबीनार में कोविड-19 के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की जौनपुर की उपलब्धियों का वर्णन कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने सविस्तार किया। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव के निर्देश पर 25 गांवों में अभी तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीवी की जांच, एनीमिया, कुपोषण की जांच की जा चुकी है। कोविड -19 के दौरान चारों जनपदों के 50 गांवों को अभी तक मास्क से आच्छादित किया जा चुका है। विभिन्न जनपदों में राहत सामग्री, साबुन सेनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण अनवरत रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ अशोक कुमार श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना ,भारत सरकार ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा डॉ अमित भारद्वाज ने किया। संचालन डॉ अंशुमालि शर्मा, विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी, उत्तरप्रदेश शासन ने किया। वेबीनार में यूनिसेफ के स्टेट हेड श्री दयाशंकर सिंह ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। इस वेबीनार में पूरे प्रदेश के सभी विश्वविदयालयों के कार्यक्रम समन्वयकों, नोडल अधिकारियों, मुस्कुराएगा इंडिया इनिशिएटिव के सभी काउंसलरों तथा सक्रिय स्वयंसेवकों ने भी प्रतिभाग किया।
0 Comments