Recent Tube

header ads

जौनपुर:सांसद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।Don News Express


सांसद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान—पत्र देकर सम्मानित किया। श्री यादव ने कहा कि पूरे लॉकडाउन में शैलेश यदुंवशी व उनकी पूरी टीम ने नेशनल हाइवे सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों की मदद किया एवं उन्हें निरंतर पानी, बिस्किट, फल, भोजन आदि वितरण कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की मदद किया। विशिष्ट अतिथि नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रधान ट्रस्टी एवं बिजली विभाग कर्मचारी संघ के नेता निखिलेश सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज मुझे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। विशिष्ट अतिथि तीर्थराज पांडेय ने कहा कि यह सबसे बड़ी सेवा थी। इसके बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों ने शैलेश यदुवंशी, अंकुर मिश्रा, शिवम उपाध्याय, अरुण, मोती लाल यादव, प्रिंस यादव, अमन गुप्ता, जीशान खान, श्रेयांश यादव, अनवर, शुभम सेठ, शिव कुमार, अनुराग यादव, अतुल मिश्रा, अमित गुप्ता, प्रभाकर मिश्रा, रेहान अंसारी, जबीउल्लाह अंसारी, अतुल यादव सहित 34 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुर मिश्रा ने किया। संचालन कार्यक्रम आयोजक शैलेश यदुवंशी ने किया।
Don News Express Team).         (आबिश इमाम "सनी" ज़िला क्राइम रिपोर्टर) Mobile 9125929558
(अजादार हुसैन जिला संवाददाता जौनपुर) Mob. 7651905840
(मोहम्मद शारिक खान")विशेष संवाददाता"7275477001
(आज़म ज़ैदी मंडल प्रभारी) Mobile 7607148319 सैय्यद क़ायम रज़ा रिज़वी मंडल प्रभारी लखनऊ मोबाइल :9452088755

Post a Comment

0 Comments